तिलक नगर में रफ्तार का कहर

0 minutes, 0 seconds Read

पश्चिमी जिला के तिलक नगर में बीती रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक इको स्पोर्ट गाड़ी ने एक बाइक में टक्कर मारी और काफी दूर तक बाइक को घसीटता हुआ ले गया। यही नहीं बाइक इको स्पोर्ट गाड़ी में घुस गई और उसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर तिलकनगर एसएचओ विनीत कुमार भी पहुंचे। क्राइम टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। घायलों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। जो कार ड्राइवर है, उसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है की कार में दो युवक सवार थे और कार की रफ्तार बहुत तेज थी। यह हादसा तिलक नगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुआ है। जब तेज रफ्तार इको स्पोर्ट कार ने बाइक में पीछे से अचानक टक्कर मार दी। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आगे आगे एक महिला स्कूटी से जा रही थी, जो बाल बाल बच गई। लोगो का कहना है की कार चालक बाइक को घसीटता हुआ लेकर आया और उसके बाद बाइक पूरी तरह से गाड़ी के अंदर घुस गई।
बाइक सवार घायलों को दीनदयाल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है । पुलिस कार चलाने वाले की जांच कर रही है, कहीं यह शराब के नशे में तो नहीं थे। पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस ने कार चालक युवकों का मैडिकल भी कराया है। हालाकि पुलिस की तरफ से अभी इसको लेकर पुष्टि नहीं हुई है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *