बार में बर्थ डे पार्टी के दौरान आधी रात सनसनीखेज हत्या

0 minutes, 0 seconds Read

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में एक महीने पहले हुई एक बैंक के इंप्लॉई की हत्या के एक मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान अमन के रूप में हुई है। डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि एसीपी विवेक त्यागी की देखरेख में इंस्पेक्टर संजय कौशिक की टीम ने इसे टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगाकर गिरफ्तार किया है। मंगोलपुरी इलाके में रहने वाले प्राइवेट बैंक के एंप्लॉय की 21 फ़रवरी को हत्या की गई थी। उस मामले में मंगोलपुरी थाना में एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू की गई थी। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात “यारा दा अड्डा रेस्टोरेंट बार” में देर रात हुई थी।
जब वहां पर बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन हो रहा था। जिस युवक की हत्या हुई थी उसकी पहचान जतिन शर्मा के रूप में हुई थी। वह बुध विहार का रहने वाला था। उस मामले में जतिन के दो दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। हत्या के उस मामले में पुलिस को अमन की तलाश थी और आखिरकार इसे क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। यह पहले पहाड़गंज के एक बार में काम करता था और उसके बाद वह इसी बार में बाउंसर के रूप में काम करने लगा। जहां पर बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।
पूछताछ में इसने पुलिस को बताया कि जब जतिन अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन करने आया तो केक कटिंग के बाद किसी बात को लेकर जतिन का बार में काम करने वाली दूसरी लड़की से झगड़ा हो गया और उसके बाद फिर वहां झगड़ा शुरू हो गया था। और फिर मारपीट होने लगी, जिसमें फिर जतिन और उसके दोस्तों पर जानलेवा हमला हुआ। जिसमें जतिन की मौत हो गई और उसके दो दोस्त बुरी तरह घायल हो गए थे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *