November 22, 2024
12

ललितपुर-स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने ग्राम में प्रभातफेरी निकाली।जिसमें बच्चे देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगा रहे थे।तत्पश्चात जुलूस विद्यालय में पहुंचा जहाँ पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित अतिथियों ने महापुरुषों के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में विद्यालय की छात्राओं कु०खुशबू ,मुस्कान,रानी, भागवती,रागिनी,नैनसी ने सरस्वती बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।विद्यालय के अन्य बच्चों रोशनी,
नंदिनी, सोमवती,शिवानी,प्राची झां, ,राशि,लक्ष्मी,क्रांति,संजय झां,माखन ,विशाल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। संगम पाल ने सरदार भगत सिंह एवं रवि कुशवाहा ने गांधी जी की वेशभूषा,मुस्कान प्रजापति, नैनसी यादव ने भारत माता,रानी यादव,खुशबू कुशवाहा वीरांगना लक्ष्मीबाई की पोशाक पहनकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल कुशवाहा,,एसएमसी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार,इंचार्ज प्रधानाध्यापक वीर सिंह,सहायक अध्यापक देवीशंकर कुशवाहा,पुष्पेंद्र जैन,संतोष नरवरिया,अल्पेश समाधिया,प्रमोद तिवारी,राजेश पटैरिया,मनोज विश्वकर्मा,अरविंद पंथ,अंजूलता वर्मा,प्रीति कुशवाहा,राजेश राजे ,सुनीता कुमारी,यशोदा,नीतू शर्मा
,पूर्व एसएमसी अध्यक्ष भानसिंह यादव,स्योचरन कुशवाहा के अलावा
बच्चों के अभिभावक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *