November 23, 2024
23

मिल्कीपुर/अयोध्या जनपद में रविवार को आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए प्राण फाउंडेशन की ओर से सारथी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले में दूसरी बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में कुल 609 बच्चों ने प्रतिभाग किया है। विकास खण्ड मिल्कीपुर के परीक्षा केंद्र कालिका प्रसाद अम्बिका प्रसाद आदर्श विद्यालय सेवरा मोड़ मिल्कीपुर पर कुल 50 बच्चों ने परीक्षा दिया। रविवार को आयोजित इस परीक्षा में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता वाले प्रश्नों को बहुविकल्पीय उत्तर के माध्यम से दो घंटे में हल करना था। यहां कक्ष निरीक्षक की भूमिका शिक्षक अतर सिंह तथा सतीश यादव ने निभाई।
फाउंडेशन के सह संयोजक अभिनव सिंह राजपूत ने बताया कि प्राण फाउंडेशन प्रतिवर्ष सारथी छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 8 उत्तीर्ण कर चुके बच्चों की प्रतियोगिता कराता है जिसमें जिले से 50 उत्कृष्ट बच्चों का चयन लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर किया जाता है। चयनित अभ्यर्थियों को कक्षा 9, 10, 11, 12 के लिए 6000 रुपए छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष दिया जाता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक विपिन पाण्डेय के निर्देशानुसार यह प्रतियोगिता जिले के सभी विकास खण्डों पर आयोजित की गई। जिसमें मिल्कीपुर में 50, मया में 41, तारुन में 107, बीकापुर में 60, हैरिंगटनगंज में 72, अमानीगंज में 99, रुदौली में 47, मवई में 16, सोहावल में 24, अयोध्या महानगर में 93 सहित कुल 609 बच्चों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया है। इस बार पूरे जनपद से कुल 811 बच्चों का आवदेन आया था। छात्रवृत्ति प्रतियोगिता के संबंध में बताया कि इस परीक्षा में कक्षा 9 में अध्य्यनरत तथा एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवार के बच्चे प्रतिभाग करते हैं। और यदि किसी अभ्यर्थी के माता पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित हों अथवा उनकी मृत्यु हो चुकी हो तो ऐसे अभ्यर्थियों को चयन में प्राण फाउंडेशन वरीयता देता है। प्राण फाउंडेशन से जुड़े 300 वैज्ञानिकों की इस मुहिम को बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों ने ज़मीन पर उतारा है। इन अध्यापकों के सहयोग से जनपद में सकुशल संपन्न हुई यह प्रतियोगिता अन्य ज़िलों के लिए एक नज़ीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *