ललितपुर-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों 85+ वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांगजन श्रेणी के विधान सभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित ऐसे मतदाता जिन्होंने नियमानुसार अपने घर से मतदान करने के विकल्प हेतु आवेदन किया गया हो, को उनके निवास पर ही मतदान कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
उक्त के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशानुसार दिनांक 14 एवं 15 मई 2024 को मतदान दलों के द्वारा 226-ललितपुर एवं 227-महरौनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 85+ आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई। जिला प्रशासन के प्रयासों से सभी मतदाताओं ने पूर्ण निर्भीक व निष्पक्षता के साथ अपना वोट डाला।
बताया गया कि विधानसभा ललितपुर में कुल 174 में से 161 तथा विधानसभा महरौनी में कुल 403 में से 379 मत डाले गए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अंकुर श्रीवास्तव, सहायक रिटर्निंग आफीसर ललितपुर एवं महरौनी एवं मतदान दल के सदस्य उपस्थित रहे।