फखरपुर/बहराइच। वासंतिक नवरात्र में हर ओर शक्ति आराधना की धूम मची है। भक्ति उल्लास का वातावरण नजर आ रहा है। हवन पूजन के साथ घर घर कन्याओं को भोजन कराया जा रहा है। फखरपुर ब्लाॅक के क्षेत्र के ग्राम टेंडवा अल्पी मिश्र मे गांवट माता मंदिर स्थान पर चल रहे श्री मद देवीभागवत पुराण कथा में मंगलवार को महाष्टमी पर महा आरती का आयोजन किया गया। 51 कन्याओं ने आरती की थाल सजाकर मातारानी की आरती की। पांच घंटे की आरती परिक्रमा कर मनोकामना पूर्ति का वरदान मांगा। कथावाचक पं0 फूलचंद जी महाराज ने विधिवत संकल्प कराकर महाआरती का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम व्यवस्थापक व पुजारी रामप्रसाद ने बताया कि विगत 35 वर्षाें से यह आयोजन वासंतिक नवरात्र में आयोजित किया गया जा रहा है। जो भी भक्त सच्चे मन से गांवट माता की इस महाआरती में हिस्सा लेते हैं l उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। महानवमी को प्रतिवर्ष विशाल कन्याभोज व अगले दिन भंडारा आयोजित किया जाता है। सभी आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से सम्पन्न होता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदयराज वर्मा, ललित गौड़, अतुल गौड़,आदित्य पांडेय, नंद कुमार गौड़, आशीष , अंकुर गौड़, मदन पाठक, कपिल शुक्ला, कंचन, गोलू पाठक, तिलकराम गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।