देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

5 शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, लूट व छिनैती का माल बरामद 

भदोही। लूट व छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कोतवाली भदोही व जनपदीय स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने लुटेरों को गिरफतार किया। अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न लूट व छिनैती की घटनाओं से संबंधित 4 एंड्राइड मोबाइल, 2500 रुपए नगद, एक अवैध तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा लूट व छिनैती की घटनाओं में प्रयुक्त बाइक व एक अन्य थाना सुरियावां अंतर्गत बारात से चोरी की गई बाइक सहित कुल-2 बाइक बरामद किया गया। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह ने इसका खुलासा किया।
इस दौरान एएसपी ने चंद्रजीत यादव निवासी नगुआ कोतवाली भदोही द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि 10 फरवरी की रात्रि में नगुआ ईट भट्टे के पास बाइक सवार मुंह पर गमछा बांधे तीन अज्ञात व्यक्ति उनके साथ मारपीट कर मोबाइल व ₹2500 रुपया नगदी छीन लिए। सूचना पर तत्समय ही आरोपियों के विरुद्ध धारा-115(2), 352, 351(3), 309(6) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण के प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आज सुबह के समय ऋषि सरोज पुत्र रामचंद्र सरोज निवासी लालीपुर कोतवाली भदोही, अमित उर्फ गोलू पुत्र सियाराम गौतम निवासी लालीपुर कोतवाली भदोही, शनि गौतम पुत्र लल्लू गौतम निवासी लालीपुर कोतवाली भदोही, सुरेंद्र गौतम पुत्र भागेलु गौतम निवासी मानपुर थाना सुरियावां व दीपक उपाध्याय पुत्र ओमप्रकाश उपाध्याय निवासी पोखरा विजयगीर थाना रामपुर जनपद जौनपर को गिरफतार कर लिया। जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि एक बाइक को लुटेरों ने 12 फरवरी की रात्रि में थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीरमपुर में आई बारात से चोरी की गई थी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना ज्ञानपुर, थाना सुरियावां व कोतवाली भदोही पर पंजीकृत 3 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पुलिस गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मो.ऐश खां, दिलशाद खां, श्याम जी यादव, कांस्टेबल योगेश कुमार, विष्णु सिंह, निर्मल कुमार व दीपक कुमार कोतवाली भदोही शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button