गाज़ियाबाद/ जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान देहरादून पब्लिक स्कूल की विभिन्न शाखाओं के कक्षा 6 से 9
के लगभग 2000 विद्यार्थियों ने उपरोक्त कार्यक्रम में हर्षोल्लास, पूर्ण उत्साह और जोश के साथ अपनी प्रतिभा का
प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती मृगांका सिंह, DDPS Director (Operations) श्रीमती
अवंतिका सिंह, प्रधानाचार्या एवं कक्षा 9 के मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसके
उपरांत विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावको को ECO Friendly Plant देकर उनको सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शुभता एवं सफलता के लिए सर्वप्रथम पूजनीय मंगलमूर्ति श्री गणपति जी महाराज की स्तुति की गई।
इसके पश्चात देवतुल्य अतिथियों के स्वागत हेतु विद्यार्थियों ने अत्यंत मनमोहक प्रस्तुति दी।
DDPS Choir Group Presentation द्वारा अनेक विद्यार्थियों ने समूहगान द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
विद्यार्थियों के मधुर गान को सुनकर समस्त श्रोतागण झूमने लगे । तत्पश्चात केदारनाथ – अश्रुओं की बाढ़ कार्यक्रम में
विद्यार्थियों ने केदारनाथ में आई बाढ़ के प्रस्तुतीकरण द्वारा उस दृश्य का मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया है जिसे देखकर
समस्त दर्शकों की आत्मा तक चित्कार करने लगी और इस प्रस्तुती को देखकर समस्त दर्शकगणों की आँखें नम हो
गई। इसके पश्चात् कार्यक्रम ‘The Legend of महाभारत!!’ में विद्यार्थियों की प्रस्तुती ने महाभारत के अनेक पात्रों के
चरित्र का अभिनय पूर्णनिष्ठा के साथ किया गया। जिसमें कौरव और पांडव द्वारा चौसर का खेल, द्रौपदी चीर हरण
और श्रीकृष्ण द्वारा द्रौपदी की लाज बचाने हेतु चीर बढ़ाना आदि का भावपूर्ण अभिनय करके समस्त दर्शकों का हृदय
करूणा से भर दिया ।
कार्यक्रम महाभारत की अनुपम प्रस्तुती के पश्चात हमारे भारत की श्रेष्ठता के विषय में बताया गया कि हमारा
भारत देश एक ऐसा देश है, जहाँ विविधता में एकता की खूबसूरती हर एक रंग में झलकती है और यही रंग हमें
हमारी परंपराओं की सुंदरता और एकजुटता के महत्व की सराहना करने की याद दिलाते हैं ।
अक्षयपथ कार्यक्रम द्वारा हमारे विद्यार्थी Life in God’s Shadow में आप सभी को आपकी आंतरिक ऊर्जा से
अवगत कराने जा रहे हैं। जिसमें उन्होने अपनी प्रस्तुती द्वारा समस्त दर्शकों को बताया है कि हम सभी के जीवन का
एक ही अक्षयपथ है, जो है – मोक्ष। जिसे देखकर समस्त दर्शकगणों ने प्रफुल्लित हृदय से उनकी सराहना की ।
कार्यक्रम का निरीक्षण विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनूका शर्मा, श्रीमती प्रिया ढ़ल व उप प्रधानाचार्या
श्रीमती ऋचा लौ, श्रीमती सीमा राज, श्रीमती रश्मि नैयर, सुश्री प्रियल, श्रीमती प्रीति त्यागी, सुश्री प्रीति शर्मा, श्रीमती
ऋचा भटनागर, श्रीमती सुभानी गर्ग के संरक्षण में सुचारू रूप से किया गया। अध्यापकगण सुश्री मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती
दीप्ति शर्मा, श्रीमती डिंपल, श्रीमती सुप्रिया, श्री नीरज पाल, श्रीमती सिंपल कौर, सुश्री श्रेया, श्रीमती गुंजन, श्रीमती
अर्चना, सुश्री भूमिका पाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास किया ।
सभी अध्यापकगणों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र को प्रभावपूर्ण ढंग से संभाला तथा अध्यापिका श्रीमती नीलम पाल
द्वारा कार्यक्रम का सफल मंच संचालन किया गया।