November 23, 2024
5

सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी0 एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि, मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। भौतिक सत्यापन हेतु 32 अधिकारियो/कर्मचारियो को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया जाता है। नियुक्त किये गये सेक्टर आफिसर दिनांक 23.08.2024 या 24.08.2024 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 403-दुद्धी के निर्धारित मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन निर्धारित प्रारूप के अनुसार करेगें तथा उसकी रिपोर्ट (निर्धारित प्रारूप) दिनांक 24.08.2024 को सायं 04:00 बजे सम्बन्धित विधानसभा के उप जिलाधिकारी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायेगें। उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। सम्बन्धित उप जिलाधिकारी समस्त सेक्टर आफिसर्स के साथ दिनांक 24.08.2024 को अपने तहसील मुख्यालय में सायं 04:00 बजे बैठक करेंगे और रिपोर्ट प्राप्त करेगें। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 27.08.2024 को अपराह्न 02:00 बजे तक उक्त रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *