October 31, 2024
चित्र संख्या 004

जरवल/बहराइच। नगर पंचायत जरवल मे बरसात के दौरान गन्दे पानी से हर मोहल्ले मे जल भराव की स्थित पैदा हो जाती है। जिसके लिए एक कार्ययोजना के तहत कस्बे के 3 किमी. लंबी करई झील को 72 घंटे की मेहनत करके उसे साफ कर कस्बे मे बरसात के बरसाती पानी से निजात तो मिलेगी ही कस्बे की सड़को पर जलभराव भी नही होगा। बताते चले जल भराव के कारण चर्म रोग संक्रामक रोग आदि अपना पांव भी पसार लेती है। जिसको लेकर कस्बे की करई झील को बरसात से पहले साफ सफाई करवा कर एक अच्छी पहल की गई है।
करई झील से सफाई के दौरान निकलने वाले मालवा को भी हटवाने की व्यवस्था की है जिससे किसी भी प्रकार की कोई बीमारी पांव न पसार सके। इसके लिए पूर निकाय मे सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि कस्बे का कोई भी व्यक्ति बरसात के पानी से जल भराव का शिकार न बने। चेयर मैन तस्लीम बानो ने लोगो से अपील भी की है कि अपने घरों का कूड़ा सड़को पे न डाल कर डेस्विन मे ही डाले।
बाक्स
“बरसाती पानी की जटिल समस्या से निजात तो जरूर मिलेगी इसके लिए कस्बे के जागरूक नागरिक करई झील से अपना अवैध अतिक्रमण हटवा ले चाहे स्थाई हो या अस्थाई जल भराव के कारण संचारी रोग भी पांव पसार लेता है इसके अलाव जो लोग प्रतिबंधित पालीथींन आदि को करई झील मे डाल देते है ऐसा कतई न करें वैसे बहुत जल्द निकाय द्वारा करई झील से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाएगा जिसके जिम्मेदार खुद ऐसे लोग होंगे जिन्होने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *