November 22, 2024
2

बलिया अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुखपुरा थानाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद सिंह एवं आबकारी निरीक्षक विनय राय के नेतृत्व में टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 28 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया जिसकी कीमत सवा दो लाख रुपए बताई जा रही है वही पुलिस ने पिकअप को थाने चली गई बताते चले कि आबकारी निरीक्षक विनय राय ने सुखपुरा थानाध्यक्ष को सूचना दिया कि नारायनपुर गांव थाना बांसडीह क्षेत्र से एक पिकअप वाहन अवैध शराब लेकर नारायनपुर से बेरुआरबारी होते हुए पचखोरा की तरफ जा रहा है जिसका वे अपने हमराही सहित पीछा कर रहें हैं इस सूचना पर प्रनि सुखपुरा मय पुलिस टीम के साथ पचखोरा नहर पुलिया पर पहुंचे कि कुछ देर बाद कुशहाश नहर की पटरी से एक पिकअप बड़ी तेजी से आई जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देख कर वाहन चालक पचखोरा नहर की तरफ भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसके बाद सुखपुरा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पिकअप को कब्जे में लिया गया जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें 28 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत 2.25 लाख बताई जा रही है बरामद शराब की बोतल को अभिकारी एप से चेक करने पर होल सेलर संगीता देवी पत्नी छितेश्वर निवासी कदम चौराहा जनपद बलिया पाया गया वही पिकअप को ई-चालान एप से चेक करने पर वाहन स्वामी संगीता श्रीवास्तव पत्नी सौरभ श्रीवास्तव निवासी मुस्तकहाम बसन्तपुर बलिया पाया गया बरामद पिकअप वाहन को एमवी एक्ट में सीज कर बरामद शराब को कब्जे में लिया गया। वही होल सेलर वाहन स्वामी व अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *