सोनभद्र। पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर के निर्देशन में परिक्षेत्र के तीनों जनपदों में नव वर्ष के प्रथम दिन कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखते हुये शान्ति व्यवस्था कायम रखी गयी। इस दौरान परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के मुख्य मन्दिरों, पिकनिक स्पाट, मॉल, बाजार आदि जगहों पर भीड़-भाड़ के दृष्टिगत पुलिस वल की ड्यूटी लगायी गयी तथा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया। इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र के निर्देशन में परिक्षेत्र के तीनों जनपदों में नव वर्ष के प्रथम दिन अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी। गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुल 20 अभियोग पंजीकृत हुये जिसमें 77 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी एवं 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गुण्डा एक्ट की कार्यवाही के क्रम में कुल 74 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 430 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुये 42 अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 9.75 किग्रा गांजा अनुमानित कीमत 2 लाख 45 हजार व 30.20 ग्राम हेरोइन अनुमानित कीमत 6 लाख 40 हजार बरामद करते हुए कुल 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 01 भरूआ बन्दूक, 01 एसबीएमएल (कन्ट्रीमेड), 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया, गोवध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में 05 राशि गोवंशीय जानवरों मय टाटा सूमो गाड़ी को बरामद करते हुये 01 शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया, विभिन्न अपराधों में 13 गैंग का पंजीकरण किया गया एवं 05 अभियुक्तों के विरुद्ध माफिया की कार्यवाही करते हुए कुल 23 अभियुक्तों की हिस्ट्री शीट खोली गयी, तथा अन्य विभिन्न अपराधों में कुल 33 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। इस प्रकार परिक्षेत्र स्तर पर 128 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।आई.जी. मीरजापुर द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों में अपराध नियन्त्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही एवं पुलिस/प्रशासन/आबकारी की संयुक्त टीम से संवेदनशील, संदिग्ध व चिन्हित स्थानों एवं जनपदों की सीमा से लगने वाले अंतर्राज्जीय बार्डर बैरियरों पर दबिश देकर सतत् चेकिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अलग से निर्देश दिये गये हैं।