यूपी के कई शहरों में तीन दिनों में तेज बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
कानपुर
यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सीएसए मौसम विभाग के अनुसार कानपुर, लखनऊ और रायबरेली के ऊपर हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है। इस बीच रविवार को दिन में बादलों के बीच धूप की वजह से उमस बढ़ गई। जिससे लोग परेशान रहे। हवा में नमी 100 प्रतिशत पहुंच गई।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार कानपुर के आसपास के क्षेत्रों में मानसून अभी सक्रिय है। यह सात जुलाई तक इसी तरह रह सकता है।
ऐसे में कहीं तेज तो कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि कानपुर क्षेत्र में बारिश का शहर के हिस्सों में अलग-अलग समय में होने का पूर्वानुमान है। इस बीच अधिकतम तापमान 36.4 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा।
शनिवार की देर रात से लेकर रविवार को तड़के तक करीब 12 मिमी बारिश भी रिकार्ड की गई। अगले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच और न्यूनतम 25 से 28 के बीच बना रह सकता है।