आग से दो मकान जले, लाखों का नुकसान
चरखारी (महोबा)। ब्लॉक चरखारी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो मकानों में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। राजस्व टीम ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है।
कोतवाली चरखारी के गोरखा गांव निवासी पम्मीलाल शनिवार की रात परिवार समेत कच्चे मकान में सो रहा था। तभी शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। आग की लपटें व धुएं का गुबार उठने पर परिजनों की नींद खुल गई। उन्होंने किसी तरह बाहर निकल जान बचाई। शोर सुनकर एकजुट हुए ग्रामीणों ने आसपास स्थित जलस्त्रोतों से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक मकान के अंदर रखी तीन बाइकें, 10 क्विंटल गेहूं, चना, मटर व गृहस्थी का सामान जल गया। लेखपाल सुभाष यादव ने करीब दो लाख का नुकसान होने का आंकलन किया है। इसी तरह लुहारी गांव में चंदू के मकान में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से कच्चे मकान में रखे जेवर, कपड़े, बेड, कुर्सी समेत डेढ़ लाख का माल जलकर बर्बाद हो गया।