संचारी रोग नियंत्रण के लिए पशुपालकों को जागरूक कर रहा है पशुपालन विभाग
बहराइच। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जनपद में 01 से 31 जुलाई 2023 तक संचालित संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के दौरान संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु पशुपालन विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
सी.वी.ओ. डॉ. प्रसाद ने बताया कि जनपद में एच.एस. टीकाकरण के साथ-साथ पशुपालकों को पशु बाड़ों को साफ-सफाई रखने, बाड़ों में कीटनाशक का छिड़काव एवं मच्छर रोधी जाली से बाड़ों का ढकनें, सूकर पालकों को सूकर से मनुष्यों में फैलनी वाली बीरमारियों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सूकर पालन सथल पर वेक्टर नियंत्रण तथा बाड़ों को मनुष्य कर आबादी से दूर शिफ्ट करने तथा उन्हें अन्य व्यवसायों पोल्ट्री उघोग/बकरी पालन को अपनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। सी.वी.ओ. डॉ प्रसाद ने जिले के पशुपालकों से अपील की है कि पशु बाड़ों को नियमित रूप से स्वच्छ रखें, नियमित अन्तराल पर कचरे का निस्तारण करते रहें तथा बाड़ों को मच्छररोधी जाली से ढकने के साथ-साथ कीटनाशक (एण्टीसेप्टिक) दवाओं तथा चूने इत्यादि का छिड़काव करते रहें।