नेहरू युवा केंद्र हापुड़ एवं युवा कल्याण एवं प्रादेशिक प्रांतीय रक्षक दल के संयुक्त तत्वाधान में जे एम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, हापुड़ में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। श्रीमती रेखा नगर जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जे एम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन हापुड़ के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अंशुल अग्रवाल महानिदेशक डॉ सुभाष गौतम, युवा कल्याण अधिकारी श्री ऋषि कुमार एवं नेहरू युवा केंद्र, हापुड़ के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। इसके उपरांत श्रीमती रेखा नगर तथा महानिदेशक और मैनेजिंग डायरेक्टर जेएमएस ग्रुप को फ्लॉवर बैज तथा शाल पहन कर सम्मानित किया गया l श्री देवेंद्र कुमार उपनिदेशक नहरी युवा केंद्र ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि के रूप में बताते हुए कहा कि कार्यक्रम में 6 प्रतियोगिताएं शामिल की जा रही हैं जिनमें साइंस मेला प्रदर्शनी समूह एवं एकल के रूप में संस्कृत कार्यक्रम के अंतर्गत लोक नृत्य समूह के रूप में लोकगीत समूह के रूप में तथा लोक नृत्य एवं लोकगीत अकाल के रूप में प्रस्तुत किए जाएंगे इसके साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता फोटोग्राफी प्रतियोगिता कहानी एवं कविता प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है सरकार की यह मनसा रही है कि युवाओं को गांव देहात से निकालकर युवाओं की प्रतिभा को गांव देहात से निकलकर जिला स्तर पर जिला स्तर से मंडल स्तर पर मंडल स्तर से राज्य स्तर पर तथा राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाए उनको एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए। श्रीमती रेखा नगर ने मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है इसके लिए मैं नेहरू युवा केंद्र हापुड़ और युवा कल्याण विभाग को बधाई देती हूं । यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है तथा युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक प्लेटफार्म सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है ताकि सभी युवा प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग ले और उनको जिले स्तर से मंडल स्तर और मंडल स्तर से राज्य स्तर और राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का मौका मिले। उन्होंने सभी युवाओं से अपील अपील करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति सभ्यता और संस्कारों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। उद्घाटन के उपरांत सभी प्रतियोगिताएं अपने-अपने स्थान पर आयोजित की गई। इसमें विज्ञान मेला प्रदर्शनी के ग्रुप घटक के रूप में मोहम्मद गुफरान उत्तम प्रजापति मोनिका ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुकुल द्वितीय सौरव तोमर तथा तृतीय रूपेश ने प्राप्त किया सांस्कृतिक लोक नृत्य समूह में दिया सैनी ग्रुप ज्योति ग्रुप तथा निशि ग्रुप ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । लोक नृत्य एकल में स्वीटी, शिल्प एवं सिमरन ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए । पेंटिंग में निशु अकीदा कपिल ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में माहिरा रिजवी, अब्दुल अहद और पारुल ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया । सामूहिक गायन में परिधि महेश्वरी ग्रुप, गगन प्रजापति ग्रुप तथा अजूबा ग्रुप ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कियाl । कविता लेखन में प्रियांशी , इरम सैफी आरसी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । कहानी लेखन में संजना कशिश रमा तोमर ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। के अपन पर सभी प्रतिभागियों, मंडल के सदस्यों सभी समसेवकों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित जजों में श्रीमती शहबार संघर्ष शर्मा ओमपाल साक्षी गुप्ता राजेश जादौन केके वर्मा महेश कुमार विद्वान लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम के संचालन में श्री प्रमोद अख्तर कार्यक्रम एवं अकाउंट सहायक नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद श्री तालिब पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, लोनी से सनी तथा सौरभ तोमर ने अपना सहयोग किया ।