तालाब में डूबने से युवक की मौत
बिजुआ खीरी भीरा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक पोखर से 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान गोंधिया गांव निवासी रामचंद्र पुत्र छोटे लाल बताया जाता है।
परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार की शाम से ही वह घर से निकला था। जिसका शव आज मंगलवार सुबह गांव के ही तालाब से मिला है। परिजनों के अनुसार मृतक युवक नशे का काफी आदी था। इधर जैसे ही पुलिस को तालाब में शव होने की सूचना मिली, पडरिया तुला पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी प्रदीप उपाध्याय मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। परिजनों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कई प्रकार के नशे का सेवन काफी करता था। प्रथम दृष्टया मौत का कारण तालाब में डूबने से ही प्रतीत होता है। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का चोट या कटे-फटे का निशाना नहीं पाया गया है।
हालांकि गांव में मौत को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही है। बहरहाल अचानक इस घटना के बाद से परिजन काफी गमजदा है। मृतक की मां चमेली देवी का रोते-रोते बुरा हाल है। चार भाई में रामचंद्र उर्फ मर्री सबसे छोटा था। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया उसके बाद लिखा पढ़ी के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।