देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

ट्रक पर चढते समय पैर फिसलने से नीचे गिरा युवक, घायल होने पर रेफर

सासनी। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित पुरानी सब्जी मंडी से कुछ दूरी पर शनिमंदिर के निकट एक ट्रक के नीचे गिरने पर युवक ट्रक के पहिए के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी उपचार के लिए जिला अस्पताल हाथरस रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव सरदा नगला निवासी रिंकू शनिदेव मंदिर के निकट ट्रक पर चढ रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। ट्रक चालक को इसका पता नहीं चला तो उसने ट्रक आगे बढा दिया। जिससे रिंकू ट्रक के पहिए के नीचे दब गया और बुरी तरह घायल हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही बजरंगियों को हुई तो मौके पर पहुंच गये और घायल को उपचार के लिए सीएचसी ले गये। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल हाथरस रेफर कर दिया। उधर समाचार लिखे जाने तक घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। वहीं परिजनों ने बताया कि ट्रक भी उनके एक रिश्तेदार का है। घायलावस्था में सीएचसी तक पहुंचाने का सेवाकार्य करने वालों में मोहित गौड, पवन शर्मा, त्रिशांत शर्मा, अभी पंडित, अनिल गौड, राजीव उपाध्याय, मोक्ष पंडित, गोविंद उपाध्याय व अन्य सेवक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button