सासनी-16 दिसंर। गांव बरसै में बीती रात दबंगों ने घर में घुस कर युवक की जमकर पिटाई लगा दी। पीडित ने दंबगों का विरोध करने पर पथराव और फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है।
सोमवार को कोतवाली में पीडित अंकित सोलंकी ने कहा है कि रविवार की देर शाम वह अपने परिजनों के साथ खाना खा रहा था। तभी उसका पडौसी आया और उसे गाली-गलौज करने लगा विरोध करने पर लात घूंसों से पीट दिया। इस दौरान शोर शराबा सुनकर ग्रामीण आ गये और बीच बचाव कर दिया। उसके थोडी ही देर बाद नामजद अपने साथ कुछ अन्य लोगों को भी ले आया और जमकर मारपीट करने लगे। जब विरोध किया तो नामजदों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। इस दौरान आरोपितों ने उसके ऊपर कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान अंकित के छर्रे लगे है। पीडित ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर पडौसी एकत्र हो गये। जिन्हें देखकर नामजद भाग गये। और मौके पर एक बाइक एवं तमंचा मौके पर छोड़ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक एवं तमंचा अपने कब्जे में लेकर अंकित का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। वहीं पीड़ित हाथरस में जज साहब के यहां गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। पुलिस ने मौके से खाली कारतूस का खोखा भी बरामद किया हैै, पुलिस मामले की गहन जांच और आरोपियों की तलाश में जुटी है।