बलिया
लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा की लगभग उल्टी गिनती शुरू है। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद रवींद्र कुशवाहा पर तीसरी बार दांव लगाया है वहीं भाजपा से टिकट की आस में अपनी ताकत झोंक चुके राजेश सिंह दयाल खेमे में मायूसी छाई है राजनीति में सब कुछ संभव है कि परंपरा के तहत राजेश सिंह दयाल की चुनावी तैयारी को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाएं जाने लगे है अंदरखाने में चर्चा है कि राजेश सिंह दयाल जल्द ही साइकिल की सवारी कर सकते हैं इस बीच राजेश सिंह दयाल ने साइकिल पर अपना एक आकर्षक फोटो एक्स (ट्यूटर हैंडल) पर डाल दिया और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र समेत पूर्वांचल की राजनीति में हलचल मचा दिया जिसके कारण उनके सपा से चुनावी तैयारी की खबर को बलौती मिल गई है हाल ही में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सिकंदरपुर की एक जनसभा में दयाल के राजनीतिक संघर्ष की जमकर तारीफ किया था जिससे राजेश सिंह दयाल के राजनीतिक मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है इधर सपा में दयाल की इंट्री की सुगबुगाहट से सपा और भाजपा दोनों दलों में खलबली मच गई हैं यहां के राजनीतिक समीकरण में उत्तर-पुथल होना तय है हालांकि सपा ने पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर को अब तक अपना सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है जिसके तहत वे अपना टिकट पक्का मानकर चुनावी तैयारी में जुटे थे जिनके सामने भी करो या मरो जैसी स्थिति उत्पन्न है