ललितपुर- योग कक्षा कंपनी बाग ललितपुर में युवा भारत योग समिति ललितपुर के तत्वाधान में भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी की 1008 वी जयंती बड़ी धूमधाम से योग साधकों के द्वारा मनाई गई। सर्व प्रथम वरिष्ठ योग साधक श्यामलाल साहू ,महामंत्री परशुराम साहु , मुकेश साहू एडवोकेट योगाचार्य, वरिष्ठ योग साधक प्रकाश चंद्र साहू एडवोकेट, राजेश साहू ,अक्षय गौतम एडवोकेट ने भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी के चित्र पर माला अर्पण की!
तत्पश्चात जिला प्रभारी मुकेश कुमार साहू एडवोकेट ने कहा की भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी सेवा त्याग भक्ति व समर्पण की देवी है उन्होंने अपनी भक्ति के बल पर भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाया करती थी। श्यामलाल साहू जी ने बताया मां कर्मा का नाम इसलिए पड़ा भगवान जब खिचड़ी का भोग लगाने के लिए आते थे तब मां से कहते की जल्दी कर माँ जल्दी कर माँ जिससे उनका नाम मां कर्मा पड़ गया। इसके बाद परशुराम साहु महामंत्री मीडिया प्रभारी ने कहा आज हम 1008 मी भक्ति मां कर्मा देवी जयंती मना रहे है माँ कर्मा की भक्ति से प्रसन्न हो कर कर्मा देवी जी के नाम का खिचड़ी का प्रसाद आज भी जगन्नाथ पुरी में श्री कृष्णा भगवान को भोग लगाया जाता है !
प्रकाश राहुल साहू ने कर्मा देवी बारे में विस्तार से बताया कर्मा देवी का जन्म कालवा गांव के किसान जीवन राम डूडी के घर माता रतनी देवी की कोख से हुआ था वह नित्य नियम से भगवान को भोग लगाकर ही भोजन करती थी मां कर्मा देवी के पिता के यहां तेल का कोलू चलता था , और झांसी जिला नरवरिया गांव की रहने वाली थी। राजेश साहू नेता जी ने कहा कि ईश्वर भक्त के भाव के भूखे होते हैं जो माँ कर्मा देवी उदाहरण हैं जिनसे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए
अंत में सभी योग साधको ने भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पण किया कार्यक्रम में उपस्थित श्यामलाल साहू, योगाचार्य मुकेश साहू एडवोकेट, परशुराम साहु मीडिया प्रभारी, प्रकाश चंद साहू एडवोकेट ,राजेश साहू नेताजी ,अक्षय गौतम एडवोकेट ,कमल कुमार, मनोज झा ,अजीत नापित, प्रमोद नामदेव एडवोकेट, सरोज अमीन सोनू साहू, मनोज साहू ,रूपेंद्र राठौर, रामचरण झा, अंतिम जैन एडवोकेट, आशीष त्रिपाठी, शिक्षक गजेंद्र सिंह, शिक्षक सुरेन्द्र जैन, भागीरथ साहू, उदयभान सिंह, चुन्नु मुन्नू, संचालन परशुराम साहू आभार योगाचार्य मुकेश साहू एडवोकेट ने किया