भदोही। मंगलवार को डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छात्रवृत्ति विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ सुजीत कुमार सिंह समाजशास्त्र विभाग ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति आवेदन करने का सही तरीका प्रदर्शित कर सिखाया जिससे कि आवेदन में गलतियां ना हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति जैसे कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना आदि से भी परिचित कराते हुए आवेदन करने की प्रक्रिया को बारीकी से समझाया। एक विद्यार्थी एक ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है। कार्यशाला का प्रारंभ करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर शाहिद परवेज ने छात्रवृत्ति के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला और बताया कि छात्रवृत्ति समाज के गरीब विद्यार्थियों के लिए संजीवनी की तरह काम करता है जिससे वह अपनी पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखते हैं और अपनी मेहनत लगन और अनुशासन से सफलता प्राप्त करते हैं। आंतरिक आश्वासन गुणवत्ता प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ माया ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 31 दिसंबर 2024 है। उन्होंने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के साथ लगने वाले संलग्नको से भी अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजकुमार सिंह यादव और धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्वेता सिंह ने दिया। डॉ अनुराग सिंह, डॉ अनीश कुमार मिश्र ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही में आज दिनांक 3 दिसंबर 2024 को हिंदी विभाग के अंतर्गत हिंदी परिषद गठन हुआ एवं प्रतियोगिताएं संपन्न हुई. प्राचार्य डॉ शाहिद परवेज ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. हिंदी विभाग प्रभारी डॉ शिखा तिवारी ने बताया कि परिषद के अंतर्गत स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में खुशी उपाध्याय ने प्रथम स्थान, चंचल सरोज ने द्वितीय स्थान, अनीशा पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत जूली यादव ने प्रथम स्थान,अनीता यादव ने द्वितीय स्थान, अनीशा पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ श्वेता सिंह, पूनम द्विवेदी, ऋत्विक रंजन सिंह ने सम्मिलित होकर छात्रों का प्रोत्साहित किया.