November 27, 2024
Photo - 3

उरई। दिन बुधवार 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसके क्रम में जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर पर समूह की महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्ष कुसुम लता सक्सेना भी उपस्थित रहीं।
इस दौरान समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष कुसुम लता सक्सेना ने कहा जिस प्रकार आज पर्यावरण में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है जिससे कई गंभीर बीमारियां खासकर श्वास जैसी गंभीर बीमारी हर दूसरे तीसरे व्यक्ति को हो रही है इसके अलावा अपनी बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए जिस प्रकार बड़े-बड़े वृक्षों का अवैध रूप से कटान किया जा रहा है जिससे हमारे पर्यावरण में जहरीली गैसें जहर के रूप में घुलती जा रही हैं। और धीरे-धीरे बड़ी बीमारियों को पैदा कर रही हैं अगर इन सबसे बचाना है तो हमें अपने जीवन में पौधे अवश्य लगाने चाहिए और इसकी सेवा तब तक करना है जब तक यह है मजबूत होकर एक बड़े वृक्ष के रूप में खड़ा नहीं हो जाता, इसलिए आज इस अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए की हम सभी एक-एक पौधा अवश्य लगे और वातावरण को शुद्ध रखने में अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं। इसी क्रम में समूह की महिलाओं ने भी पौधरोपण किया और जीवन एक एक पौधा लगाने का संकल्प लिया जिससे हमारा पर्यावरण हरा भरा एवं शुद्ध बना रहे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष कुसुम लता सक्सेना, प्रवीण यादव, प्रबंधक अंजना, रिचा, रजनी खरे, प्रवेश कुमारी, सुलक्षणा देवी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *