पहल टुडेप्रादेशिक

मारहरा में आयोजित हुआ महिला एवं बाल देखभाल कार्यक्रम

एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में तथा शासन की मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जनपद में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को कस्बा मारहरा में महिला एवं बाल देखभाल विषयक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता मिशन समन्वयक अंकिता सक्सैना ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का पावन नवरात्र चल रहा है, बेटियां भी शक्ति का प्रतीक हैं। उन्हें जागरूक, निडर और आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं — बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, विधवा पेंशन, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और महिलाओं को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स्वेता, एकता, नंदनी, पिकी सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं। उपस्थितजन ने मिशन शक्ति के प्रति अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button