जरवा(बलरामपुर)।कोतवाली जरवा अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर के मजरा गौरा में शुक्रवार की रात जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में हुए मारपीट में महिला का सिर फूटा , पिता व पुत्री हुए चोटिल।
पीड़ित केतार निवासी गौरा विश्रामपुर ने कोतवाली पर दिए तहरीर में बताया कि मेरे जमीन का मामला कुछ वर्षों से चल रहा था जिसे ग्राम न्यायालय तुलसीपुर द्वारा 26 तारीख दिन बृहस्पतिवार को मेरे पक्ष में आदेशित कर मुझे जमीन पर निजी कार्य करने की अनुमति दी थी। लेकिन शुक्रवार रात्रि गांव के ही तीन लोग शुक्रवार रात मेरे घर पर आकर टीन पतरे का घर उजाड़ने लगे। जब हमने परिवार सहित उनका विरोध किया तो वह लोग मुझे, मेरी पत्नी मुन्नी देवी और पुत्री सौम्या को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडे व लात घूसे से मारने पीटने लगे जिस दौरान मेरी पत्नी मुन्नी देवी का सिर फट गया और वह बेहोश हो गई। मेरी पुत्री व मेरे सिर, हाथ, पीठ व गर्दन पर भी चोट आई है। जिस पर हमने 112 तथा कोतवाली जरवा को सूचना दी। 112 कोतवाली जरवा व थाना तुलसीपुर की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और मुझे थाने पर लेकर आई थाने के द्वारा मेरी पत्नी मुन्नी देवी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मुकदमा लिखा गया लेकिन वह लोग अभी भी घर पर आकर धमकाते हैं। जिससे हम सभी काफी डरे हुए हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर विकल्प मिश्रा ने बताया कि इलाज किया गया है। चोट के आधार पर चिकित्सा रिपोर्ट बनाई गई है।
कोतवाली जरवा प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी राकेश सिंह ने बताया मुकदमा लिखा गया है। कि जांच की जा रही है।