November 23, 2024
rq

नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण का किया गया शिलान्यास

भदोही। नगर पंचायत घोसिया की चेयरमैन बेबी एबरार ने सोमवार को नगर के विभिन्न वार्डों में कराए जाने वाले इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इससे पूर्व वहां के लोगों ने फूल माला पहनाकर चेयरमैन का स्वागत किया।
इस दौरान चेयरमैन बेबी एबरार ने बताया कि वार्ड नंबर तीन गांधीनगर में बैजनाथ गौतम के मकान से नहर तक बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का
निर्माण होगा। जिसके निर्माण पर 14 लाख 56 हजार रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही वार्ड नंबर 7 और 11 के मध्य पराठा गली का 11 लाख 76 हजार रुपए से सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर के वार्ड नंबर 6 मौलाना साहब के मजार से पुलिस चौकी तक चार लाख 31 हजार की लागत से नाली का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड नंबर 9 में मौलाना साहब के मजार से तस्लीम चौधरी के मकान तक बनने वाली इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का निरीक्षण किया। चेयरमैन ने कहा कि नगर में विकास के गंगा की बह रही है। हो रहे कार्यों से जनता में खुशी की लहर है। अभी तक इतना कार्य किसी भी चेयरमैन के कार्यकाल में नहीं हुआ था। जितना काम इस बोर्ड में किया जा रहा। नगर के वार्ड नंबर 3 के सड़क का शुभारंभ औराई विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी बैजनाथ गौतम द्वारा चेयरमैन बेबी एबरार अध्यक्ष की उपस्थिति में किया गया। वहीं चेयरमैन पति अबरार अहमद ने क्षेत्र की जनता से मिल कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वसन दिया और कहा जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए चेयरमैन बेबी अबरार हमेशा खड़ी नजर आएंगी।
इस मौके पर सभासद वाजिद कल्लू, दयाशंकर गौतम, पूर्व सभासद आरिफ सिद्दीकी, शमसाद मुर्शलिन, हबीब शेख, काशी यादव, वकार, अली सैफ, अली बबलू आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *