November 28, 2024
10

भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) प्रशासनिक समिति के सदस्यों का चुनाव अंतिम दौर में पहुंच गया है। कालीन उद्यमियों के साथ रविवार की शाम कंसरायपुर में बैठक हुई। जिसमें संजय गुप्ता गुट के प्रत्याशियों ने वादों की झड़ी लगा दी। कहा कि हम भदोही के एक्सपो मार्ट को सही उपयोग तो करेंगे ही लोगों को आधी कीमत में स्टाॅल उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने आयकर के नए कानून में मिले 45 दिन को बदलवाकर 150 दिन कराने का वादा किया। संजय गुप्ता गुट की बैठक में जिले समेत कश्मीर और शेष भारत के निर्यातकों ने हिस्सा लिया। जिसमें निर्यातकों ने स्पष्ट कहा कि अगर आपकी कसौटी पर खरा नहीं उतरे तो दोबारा आपके बीच नहीं आया जाएगा। संजय गुप्ता ने कहा कि बीते तीन साल में कालीन उद्योग की समस्याएं घटने के बजाए बढ़ी हैं। रवि पाटोदिया ने कहा कि इंडस्ट्री बुरे वक्त से गुजर रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि अपनी अनुभवी और युवा टीम के मदद से समस्याओं को दूर कर पाएंगे। विनय कपूर ने कहा कि अब तक सरकार की मंशानुरूप एक्सपो मार्ट का उपयोग नहीं हो सका है। कालीन उद्योग के लोगों को आधी कीमत में स्टॉल उपलब्ध कराया जाएगा। वही एक साल में कम से कम चार एक्सपो के आयोजन कराए जायेंगे। बैठक में शेष भारत और कश्मीर के आठो प्रत्याशियों के अलावा प्रदेश के सभी दस प्रत्याशी मौजूद रहे। परिचर्चा में हाजी शौकत अली अंसारी, ओपी गर्ग, केआर वाटल, भरत लाल मौर्य, पंकज बरनवाल, जाबिर बाबू अंसारी, नुमान अहमद, उमेश शुक्ला, गुलाम नबी भट्ट, अब्दुल सत्तार, राशिद अंसारी, जावीद अहमद, दीपक खन्ना आदि ने भी अपने विचार रखे। वहीं काफी संख्या में निर्यातकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *