November 26, 2024
11

वाराणसी/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर विधवा महिला नहीं हो रही कहीं सुनवाई प्रधानमंत्री के महिला सम्मान महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दावा हवा हवाई।लंका थाना क्षेत्र के नैपुरा कला नरोत्तमपुर गाँव की रहने वाली विधवा महिला अपने अविवाहित बेटी के साथ बुधवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुँच प्रार्थना पत्र देते हुए परिवार पर पुस्तैनी व हिस्से की भूमि पर कब्जा करने का गम्भीर आरोप लगाया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गाँव निवासिनी विधवा महिला उषा देवी पत्नी स्वर्गीय लालजी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुँच जनसुनवाई कर रहे एसीपी गौरव कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कई पुस्त से हमारे पूर्वज आबादी की भूमि 239/1 में कब्जा दखल रहन सहन करते हुए चले आ रहे थे बीते कई वर्षो से उपरोक्त भूमि के बाबत वाराणसी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है के बावजूद बीते 2 जनवरी 2020 को मेरे पति की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार के सिंधु वगैरह मेरे हिस्से की भूमि पर जबरन कब्जा कर रहे है बार बार अधिकारियों के यहाँ शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस हमारी नही सुन रही है और विपक्षी कार्य धड़ल्ले से कर रहे है।वाराणसी न्यायलय में उपरोक्त भूमि के बाबत लालजी बनाम बिटुना देवी वगैरह मुकदमा विचाराधीन है जिसकी नियत तिथि 29 अप्रैल 2024 है के बावजूद कार्य होना गलत है आप साहब से हाथ जोड़कर विनती है कि मुझ विधवा महिला को न्याय दिलाने का कार्य करे।वही पुलिस आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे एसीपी गौरव कुमार ने विधवा महिला को आश्वस्त किया कि हर पीड़ित के साथ पुलिस सदैव खड़ी है आपकी मदद होगी लंका पुलिस को जाँचकर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *