महोबा (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर आबकारी अधिकारी द्वारा 18 मई को अग्रिम आदेशो तक मदिरालय बंद किये जाने के आदेश निर्गित किये थे। आबकारी अधिकारी के दिशा निर्देशो पर शराब ठेकेदारो ने अपनी अपनी मदिरा की दुकाने बंद कर रखी थी। सोमवार के रोज शाम 7 बजे मतदान सम्पन्न हो पाता कि मदिरा की दुकानो मे शाम 6 बजे से ही भीड़ एकत्र होना शुरू हो गयी थी। मदिरालय की दुकानो पर पियक्कड़ो की भीड़ सैकड़ो मे पहुॅच गयी थी। भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि मदिरालय की दुकान न हो कोई धार्मिक स्थल पर लोग दार्शनाथ हेतु खड़े हो। पिछले दो दिन से शराब न मिलने के कारण पियक्कड़ो के चेहरे पर मायूसी छायी हुई थी। बड़ी ही शांति और शालीनता के साथ मदिरा के ठेेेको के आस पास खड़े लोग ठेके खुलने का इंतजार करते देखे गये। शाम 6 बजे मदिरालय के ठेके खुलते ही मदिरा पान के आदि हो चुके लोग मदिरा पाकर इस तरह खुशी हो रहे थे जैसे उन्हे अमृत मिल गया हो। मदिरा के पाते ही पियक्कड़ो के चेहरे पर खुशी स्पष्ट जाहिर हो रही थीं।