September 19, 2024

कोंच। इस चुनाव में गड़बड़ाए जातीय गणित ने सभी प्रत्याशियों की सांसें तेज कर रखीं हैं। जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय सीट पर जातीय समीकरणों को साधने के लिए प्रदेश सरकार ने विरादरी के मंत्रियों को फील्ड में भेजा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ० सोमेंद्र सिंह गुर्जर को यहां गुर्जर समाज का वोट साधने के लिए भेजा है। उन्होंने कोंच तहसील की गुर्जर बेल्ट के अलावा जनपद में जहां जहां गुर्जर बिरादरी की बहुतायत है, में जाकर अपने समाज के लोगों से संपर्क कर भाजपा को वोट कर मोदी को तीसरी बार सत्ता सौंपने के लिए कहा।
सूबे के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र ने जिले में डेरा डाल रखा है। पार्टी आलाकमान ने उन्हें खासतौर पर इस जनपद में भेजा है ताकि वे यहां अपनी बिरादरी के वोटों को भाजपा के पक्ष में डलवाने का प्रयास करें। उन्होंने बिरहरा, सिहारी, सरसई, सहाव, बंगरा, गेंदोली, दबकाई, हरदोई गुर्जर आदि गांवों के अलावा कोंच कस्बे में गुर्जर समाज लोगों से संपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा के पक्ष में वोट करने के लिए कहा। गौरतलब है कि जिला जालौन में गुर्जर समाज का वोट बहुतायत में है और इस समाज के लोग राजनीति में भी अच्छा खासा दखल रखते हैं। हालांकि गुर्जर बिरादरी का एक तबका भाजपा से भी बाबस्ता है जरूर लेकिन ये लोग ज्यादातर गैर भाजपा दलों की नुमाइंदगी करते हैं। सपा ने तो जिलाध्यक्ष ही गुर्जर समाज का बिठा रखा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री की उपादेयता को आसानी से समझा जा सकता है और वे बखूबी अपना काम करने में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *