सिरौली। थाना सिरौली क्षेत्र में एक पांच बीघा गेहूं खड़ी फसल में अज्ञात कारण से आग लग गई जिससे पूरी फसल जलकर राख हो गई।
दरअसल थाना सिरौली क्षेत्र के बरसेर के रहने वाले प्रेमपाल के पांच बीघा गेहूं की फसल में अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई जिससे खेत में खड़ी हुई गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। राहगीरों एवं ग्रामीणों द्वारा एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। लेकिन तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई मौके पर डायल 112 भी पहुंची। मामले की सूचना मिलते ही सिरौली बिजली घर से लाइनमैन इंद्रभान अपने तमाम साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिस खेत में आग लगी है उस खेत से हाई टेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। माना जा रहा है की विद्युत लाइन से निकलकर चिंगारी गिरी जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वही बताया गया है कि किसान प्रेमपाल बेहद गरीब है वह अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके करते है तथा किसान प्रेमपाल ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है। गुरुवार की सुबह से तेज हवा चलने के कारण सिरौली क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सेवा पूरी तरह से बाधित रही सिरौली नगर वासियों को पीने के पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ा।