October 26, 2024
18

रायबरेली। थाना क्षेत्र के कस्बा खीरों में रविवार की दोपहर लगभग बारह बजे थाने से थोड़ी दूर पर स्थित एक खेत में खड़ी गेहूं की फसल में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। लेकिन पुलिस की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। लगभग 10 बिसुआ गेहूं के फसल जल का राख हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। बिजली विभाग के कर्मचारी ने तत्काल पहुंचकर लाइन में आई खराबी की मरम्मत कर दिया और आपूर्ति बहाल कर दी गई है। इस समय किसानों की गेहूं की फसल लगभग पककर तैयार हो चुकी है। इसलिए बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर में बिजली की आपूर्ति बन्द कर दी जाती है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार तेज हवाओं के कारण खेतों में खड़ी फसल में आग लगने की आशंका के कारण दोपहर में आपूर्ति बन्द कर दी जाती है। जिससे किसानों की फसल को नुकसान न पहुंचे। लेकिन कस्बा खीरों की आपूर्ति चालू रहती है। रविवार की दोपहर लगभग बारह बजे थाने से थोड़ी दूर पर स्थित हाई टेंशन लाइन में शार्ट सर्किट के कारण कस्बा खीरों निवासी सालिकराम साहू के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में चिंगारी गिरने से फसल में आग लग गई। जिससे लगभग दस बिसुआ फसल जल कर राख हो गई। शोर सुनकर पहुंची खीरों पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी नुकसान का जायजा लेने नहीं पहुंचा था। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि कस्बे में गेहूं की फसल में लगी आग को ग्रामीणों की मदद से बुझा लिया गया है। राजस्व विभाग को घटना की सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *