अमरपुर में फ्री स्वास्थ्य शिविर क्या हुआ आयोजन
बुलंदशहर/खानपुर क्षेत्र में सोमवार को राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन के तत्वाधान में गरीब, मजलूमों की सहायता हेतु ग्रेटर नोएडा के योग्य चिकित्सकों द्वारा फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।खानपुर क्षेत्र के अमरपुर गांव में में फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। फ्री कैंप का गांव के सैकड़ो लोगों ने फायदा उठाया। राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन गरीब, मजदूर, मजलूम, बेसहारा लोगों के साथ हर वक्त हर समय खड़ा रहता है। क्षेत्र में अच्छे कामों को लेकर संगठन सुर्खियां भी बटोरता रहता है। इसी मोके पर सरल स्वभाव कुशल व्यवहार रखने वाले थाना खानपुर इंस्पेक्टर रामबीर सिंह की मौजूदगी में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजा मलिक ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम का सुंदर आयोजन अमरपुर के ग्राम अध्यक्ष डा अफसर ने किया। इसी कार्यक्रम मे गांव के गण मान्य लोग भी मौजूद रहे। संगठन के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद त्यागी ,स्याना नगर अध्यक्ष शानू कुरैशी, वसीम अब्बासी , शहजाद कुरेशी, आदिल खान कामिल, खान ,नासिर खान , राजकुमार आदि मौजूद रहे।