
ललितपुर। नगर पालिका की नव निर्वाचित अध्यक्ष सोनाली जैन को श्री तुवन मंदिर के विशाल प्रांगण मे उप जिलाधिकारी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनाली जैन ने कहा कि ललितपुर के चौमुखी विकास के लिए हम संकल्पित हैं हमें आप सभी का सहयोग की आवश्यकता है तभी हम सब मिलकर ललितपुर का विकास कर सकते हैं कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक राम रतन कुशवाहा, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत सहित अन्य पदाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर पीठाधीश्वर स्वामी चंद्र गिरी जी महाराज सिद्ध क्षेत्र सर्वेश्वर धाम के महंत जगतगुरु कृष्णागिरी जी महाराज महामंडलेश्वर मठाधीश महाराज के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ,प्रदीप चौबे,मुन्नालाल जैन ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे