उतरौला( बलरामपुर)/उत्तराखंड, मिजोरम व उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी के निधन होने से सपाइयों में शोक की लहर छा गई है। विधानसभा प्रभारी एजाज मलिक ने कहा पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने हमेशा गरीबों, पिछड़ो, अल्पसंख्यकों के हित में कार्य करते रहे उनके निधन से समाज व राजनीतिक क्षेत्र को बड़ी क्षति हुई है । समाजवादी पार्टी नेता डॉ एहसान खान ने कहा पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी से उनके व्यक्तिगत संबंध थे अजीज कुरैशी हमेशा उन्हें अपने पुत्र के जैसा मानते थे उनके निधन से बेहद दुखद है। विधायकआरिफ अनवर हाशमी, प्रदेश सचिव शत्रोहन प्रसाद वर्मा, अंसार अहमद खां, विधानसभा प्रभारी एजाज मलिक,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बहलोल नियाजी, जिला उपाध्यक्ष राम दयाल यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी युवजनसभा सदस्य राकेश यादव, मोनू ख़ान, मोहम्मद असलम बब्बू, अवकाश अनस, मारुफ हाशमी, कृष्ण कुमार यादव, सुरेश यादव,नरसिंह पाल यादव,मोहम्मद हनीफ खां, अयाज मुस्तफा, बीरे, मोहम्मद शमीम खां, शकील, इजहार खां पप्पू, नूरुल्लाह खां मुन्ना, सहित अन्य सपाईयों ने पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी निधन पर गहरा दुख प्रकट किया।