October 31, 2024
32

सोनभद्र। लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए वोटरों को प्रेरित करने की मुहिम शुरू हो गई है। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मां वैष्णों मॉडर्न पब्लिक स्कूल सोनभद्र से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव मिश्रा के निर्देश पर जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में रैली निकाली जा रही है। इसके माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। एमवीएम स्कूल के बच्चों ने माइक के माध्यम से सभी मतदाताओं से मतदान दिवस सातवें चरण 1 जून 2024 को मतदान करने की अपील किया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यदेव श्रीवास्तव व उमाकांत शुक्ला ने विद्यार्थियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई। प्रबंधक रमाशंकर दूबे ने कहा कि, एक जून को पहले मतदान, फिर जलपान आदि स्लोगन के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर ऋचा पाण्डेय, अमित पटेल, अखिलेश तिवारी, विनय कुमार, समय नाथ, किरण शुक्ला, सोहन पाठक आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *