November 2, 2024
19

सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह जी के निर्देशन में शनिवार को विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जनपद के घोरावल विकास खण्ड में आयोजित किया गया। गत चुनावो में अपेक्षित प्रतिशत से कम मतदान वाले समस्त चिन्हांकित बूथों हेतु मतदाता जागरूकता अभियान संचालित कराने क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद यादव जी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार पाठक जी, घोरावल एसडीएम श्री राजेश सिंह जी, श्री अशोक कुमार सिंह जी खण्ड शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज घोरावल एवं पीएम श्री विद्यालय घोरावल के छात्र-छात्राओं के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एस0 डी0 एम0 महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। स्वीप नोडल शिक्षक आनंद त्रिपाठी द्वारा उपस्थित अधिकारी गणों, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं जनसमूह को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही स्वयं मतदान करने एवं आसपास के लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने का संदेश भी दिया गया। सोनांचल महाविद्यालय की छात्रा रिया कुमारी द्वारा मतदान के महत्व एवं राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर अपने विचार रखे गए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जागरूकता के अंतर्गत बताया गया कि, मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विद्यालय के बच्चों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं व समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को जन जागरण के इस कार्यक्रम में लगाया गया है, यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में छूट गया हो तो संबंधित बीएलओ के माध्यम से अपने मतदाता पहचान पत्र का निर्माण करा ले ।
एसडीएम घोरावल द्वारा उपस्थित जनों को मतदान हेतु जागरूक करते हुए बताया गया कि, दिव्यांगजनों एवं 85 से अधिक आयु के मतदाताओं हेतु भी विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने संबोधन में समस्त छात्राओं को अपने घर, परिवार पास पड़ोस के समस्त मतदाता जनों को मत दिलाने में सहयोग करने हेतु उत्साहवर्धन दिया। इस आयोजन में विद्यालय द्वय के छात्र-छात्राओं के मध्य मतदान जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जिस हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी गण द्वारा सभी छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी।आयोजन में सोनांचल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं, एसआरजी श्री संजय मिश्र जी एवं श्री विनोद कुमार जी सहित राष्ट्रीय शैक्षिक महान संघ के जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार त्रिपाठी जी, संकुल शिक्षक श्री सुनील माथुर के साथ जनपद के दोनो स्वीप नोडल आनंद त्रिपाठी एवं श्री अनिल पासवान प्रवक्ता, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज एवं सैकड़ो की संख्या में जनमानस ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *