उरई। उच्च प्राथमिक विद्यालय टिमरों के विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय में वार्षिकोत्सव, परीक्षाफल वितरण, अन्नपूर्णा रसोई उद्घाटन, पुस्तकालय उद्घाटन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस शुभ अवसर पर ब्लाक-डकोर के खण्ड शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री ज्ञानप्रकाश अवस्थी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री विश्वनाथ दुबे, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एस.डी.चौधरी, एस.आर.जी. अभिलाष तिवारी, लोकेशपाल, नितिन आनंद पाल, ए.आर.पी. देवेन्द्र सविता, रोहित, डाॅ. शत्रुघ्न सिंह जी की गरिमामय उपस्थिती रही। बीईओ द्वारा वोट का महत्व समझाने के बाद मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गई। आदरणीय विश्वनाथ दुबे ने विद्यालय में बहुत कम समय में हुए विद्यालय के कायाकल्प,नवाचार एवं भौतिक परिवर्तन की प्रशंसा की साथ ही टीम वर्क को प्रोत्साहन दिया। आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा एएनएम भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने संचारी रोग जागरूकता रैली, स्कूल चलो अभियान रैली एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश चन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया जिनका आवश्यक सहयोग विद्यालय के सहायक अध्यापक राजेश गुप्ता, अजीत यादव, शैलेन्द्र सिंह, योगेश कुमार ने किया। बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिनकी तैयारी में विद्यालय की सहायक अध्यापिकायें मीरा देवी, सूफिया बेगम, मनीषा का विशेष योगदान रहा।