गाजीपुर । लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों/महाविद्यालयो के तहत जिला स्वीप को आर्डिनेटर के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला/संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नित्य कार्यक्रम, नाटक नुक्कड, चित्रकला एवं कलश, के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित लगातार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद, श्री महंत शिवदास उदासीन इण्टर कालेज सादात, आदर्श इण्टर कालेज सिधउत, श्री महंत रामाश्रय दास इण्टर कालेज तिरछी, के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया तथा मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी गयी। जिसमे लोगो को आगामी 01 जून, को पूरे जोर-सोर से मतदान करने के लिए जागरूक किया। सभी को चढ़ बढ कर मतदान करने तथा जनपद का प्रथम नम्बर पर वोट प्रतिशत लाने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापक के साथ छात्र/छात्राये उपस्थित रहें।