उन्नाव। विकासखंड पुरवा के एक विद्यालय में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई पुरवा की कार्यकारणी का विस्तार जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के समक्ष किया गया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में विपिन पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार, महामंत्री सूर्यभान सिंह, उपाध्यक्ष महेश कुमार, प्रभाकर सिंह, मोनिका शुक्ला, प्रीति सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल, मंत्री श्रीकृष्ण वर्मा, मीडिया प्रभारी हेमंत सोनी आदि कई शिक्षकों को संगठन में जिम्मेदारी दी गई। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला कार्यकारिणी से आए हुए का० अध्यक्ष अंबिका चौरसिया, कोषाध्यक्ष सोनू बाजपेई एवं जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह व जिला मंत्री मनवीर सिंह ने शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष सोनू वाजपेई ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक विचारधारा का संगठन है यह अन्य सभी संगठनों से एकदम अलग है संगठन द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बेसिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक हमारा संगठन कार्य करता है अंबिका प्रसाद चौरसिया ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन की विचारधारा से अवगत कराया। नवनिर्वाचित मंत्री कृष्ण वर्मा ने बताया कि हम सभी पदाधिकारी दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए किसी भी शिक्षक का शोषण नहीं होने देंगे। अंत में ब्लॉक अध्यक्ष विपिन पटेल द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आए हुए सभी शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक के साथ जिला कार्यकारिणी से आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।