
उन्नाव। आंटाबंथर निवासी योगेंद्र कुमार दुबे की पुत्री सृष्टि दुबे का वायु सेना में नान टेक्निकल ग्रुप में चयन होने पर “ नर सेवा – नारायण सेवा “ के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित। विमल द्विवेदी ने बताया कि एक किसान की बेटी ने संसाधनों के आभाव में भी संघर्ष जारी रखा और अग्नि वीर परीक्षा में ऑल इण्डिया 58 रैंक हासिल कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है उसका वायु सेना में नान टेक्निकल ग्रुप में चयन हुवा जिससे उसके माता पिता व परिजनों के साथ पूरा जनपद गौरवान्वित है हम सब उसके उज्जवल भभीष्य की कामना करते है व संगठन व जनपद वासियो की ओर शुभकामनाये प्रेषित करते है।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, अमन दुबे, समीर दीक्षित सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।