बेलरायां खीरी/ इंडो नेपाल सीमा पर हाइवे सड़क के निर्माण हेतु बीते दिवस जेई द्वारा की गई नपाई इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जेई ने पूर्व में बनी पीडब्लूडी की सड़क से एक तरफ नापई की है जबकि सड़क के दोनों तरफ बराबर-बराबर नपाई करनी चाहिए थी जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी निघासन को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर मानक के अनुरूप सड़क के दोनों तरफ बराबर-बराबर नपाई कराने की मांग करते हुए जांच कराने की मांग की है।
कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र के कड़िया निवासी निशान सिंह, सुशील कुमार, आकाश कुमार, सुनील कुमार, रवि कुमार आदि ने उपजिलाधिकारी निघासन को प्रार्थना पत्र देकर इंडो नेपाल सीमा पर बन रही हाइवे सड़क निर्माण के लिए जमीन की नपाई का कार्य चल रहा है। पीड़ितों का आरोप है कि पूर्व में बनी बेलापरसुआ से आने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क के मानक के अनुरूप दोनों तरफ बराबर-बराबर जमीन की नपाई की गई है। कड़िया आते ही जेई ने सड़क के एक तरफ जमीन की नपाई कर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि जेई ने कुछ विशेष लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए जेई ने एक तरफ़ा नपाई कर दी। एक तरफा नपाई से पीढ़ियों से बने मकान जिसमें प्रधानमंत्री आवास भी आ रहे हैं उनमें निशान लगा दिया जेई की गलत नपाई से जहां ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है वहीं विशेष व्यक्ति से सांठगांठ कर फायदा पहुंचाने की चर्चा बनी हुई है इस संबंध में उपजिलाधिकारी निघासन राजीव निगम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी भी ग्रामीण के साथ भेदभाव व अन्याय नहीं होगा।