देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

ग्राम प्रधान ने ग्रामीण पर पेड़ कटवाने का लगाया आरोप

सिकन्दरपुर बलिया/ स्थानीय तहसील क्षेत्र के जमालपुर 2 के ग्राम प्रधान अजीत सिंह उर्फ मिंटू ने स्थानीय निवासी जय प्रताप सिंह पर नवीन परती की आराजी में एक्यू का पेड़ को कटवाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्राथना पत्र सौंपा ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि मना करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाते है इस बाबत जब जय प्रताप सिंह से टेलीफोनिक वार्ता हुईं तो उन्होंने कहा कि एक तरफ से बाउंड्री वाल हमारे भाई साहब का है जबकि हम लोगो का बैलघरा था जिसका ईंट उखाड़ कर स्कूल पर लेकर आ गए उन्होंने आगे बताया कि लगभग आठ नव काठा जमीन है जिसमें नवीन परती की जमीन डेढ़ दो काठा है और पेड़ काटने का सवाल है तो हम पेड़ लगाए है उसको कटे है वह भी जो बल्ली किस्म की थी बाकी उसी तरह से है आप हमारे गांव किसी से पूछ लीजिए कौन लगाया था पता लग जाएगा जो भी हम पर आरोप लगाया जा रहा है वह झूठा है बेबुनियाद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button