
हापुड़/ थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मोबाइल छिनैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे से 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गुप्तान जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 32/2025 धारा 304 बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त फारुख उर्फ जूली पुत्र साजिद निवासी मजीदपुरा थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड। को बछलौता अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद है बरामदगी का विवरणः- एक मोबाइल ओप्पो कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0सं0 32/25 धारा 304 बीएनएस थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़। 2. 02 अन्य मोबाइल क्रमशः वीवो व रीयलमी कम्पनी।3. घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट लगी स्पलेण्डर मोटरसाइकिल ।गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा मोबाइल फोन पर बात करते समय राहगीरों से उनके मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं कारित की जाती थी