देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

एटीएम फ्रॉड गिरोह का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 

भदोही। एटीएम फ्रॉड गिरोह का शातिर अभियुक्त औराई थाना की पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कब्जे से पुलिस ने कुल-54 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व ठगी के 5,130 रुपए नगद बरामद किया।
एटीएम मशीन के अंदर धोखे से पासवर्ड देखकर एटीएम कार्ड बदलकर व चुराकर पैसे निकाल लेने का उसका संगठित गिरोह है।
उक्त थाना की पुलिस टीम द्वारा रविवार की सायं संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर माधोसिंह से खमरिया जाने वाले मोड़ के पास टाटा हिटाची एटीएम के पास से एटीएम फ्रॉड गिरोह के में शामिल अभियुक्त राम किशन सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह निवासी समहा टोला थाना हंडिया जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल-54 एटीएम कार्ड व ठगी के 5,130 रुपए नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा-318, 319, 336, 338 व 340 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। एटीएम फ्रॉड गिरोह में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त के एक अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हमलोगों का एक संगठित गैंग है। जो एटीएम मशीन कक्ष के अंदर सीधे-साधे लोगों को सहायता प्रदान करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड किस बैंक का है। एटीएम पिन देखकर उनका कार्ड अपने चोरी के एटीएम कार्ड से बदलकर वहां से हट-बढ़ जाते है तथा अन्य जगहों से पैसा निकाल व खरीददारी कर आपस में बंटवारा कर लेते है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय, उपनिरीक्षक भारत भूषण सिंह, उपनिरीक्षक ऋषिदेव शुक्ला व मुख्य आरक्षी संतोष यादव थाना औराई शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button