November 28, 2024
3

सीकर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती और पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों को संविधान की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई। प्रो. राय ने मुख्य वक्ता जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष, आयोग, झुन्झुनूं चूरू और सीकर के अध्यक्ष मनोज मील और विशिष्ट वक्ता जिला विधिक प्राधिकरण सेवा, सीकर की सचिव शालिनी गोयल का शॉल ओढ़ाकर और पंडित उपाध्याय की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. अनिल राय ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। हम सबको हमारा संविधान एक बार पढ़ना और देखना जरूर चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान एक सफल लोकतंत्र का आधार होता है। इस अवसर पर ​विवि की रजिस्ट्रार श्वेता यादव, डिप्टी रजिस्ट्रार एकडेमिक डॉ. रविंद्र कटेवा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार परीक्षा डॉ. संजीव कुमार समेत शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *