
प्रयागराज।जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा के द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुर पका मुंह पका बीमारी की रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्य का प्रारम्भ जनपद प्रयागराज में टीका करण टीम को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।यह टीका करण कार्यक्रम लगातार 45 दिनों तक चलेगा।कार्यक्रम के अनुसार टीम गांव-गांव जाकर के टीकाकरण का कार्य करेगी 4 माह से छोटे बच्चों एवं आठ माह के ऊपर गाभिन पशुओं को यह टीका नहीं लगाया जाएगा साथ ही साथ बीमार मवेशियों को भी टीकाकरण कार्य नहीं किया जाएगा जनपद में 12 लाख 25000 टीका उपलब्ध कराया गया है।सभी पशुओं को 100%टीकाकरण कार्य किया जाएगा टीकाकरण के साथ-साथ पशुओं का रजिस्ट्रेशन एवं भारत पशुधन ऐप पर अपलोडिंग का भी कार्य किया जाएगा। हालांकि इस बीमारी में मृत्यु दर कम होता है लेकिन पशुओं की उत्पादकता अत्यधिक प्रभावित होती है इस टीकाकरण के होने के उपरांत दुग्ध उत्पादन विदेश में भी आपूर्ति आसानी से किया जा सकेंगे।जनपद में 50 टीका टीम बनाई गई हैं जो अपने निर्धारित कार्य क्षेत्र में रोजाना जाकर के टीकाकरण कार्य करेंगे।