देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हर्षवर्धन ने पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

बलरामपुर,/ जनपद के होनहार दिव्यांग खिलाड़ी हर्षवर्धन दीक्षित ने 12 जनवरी 2025 को लखनऊ में आयोजित टीएनसी स्पोर्ट्स उत्तर प्रदेश पैरा स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। हर्षवर्धन ने पुरुष व्हीलचेयर क्लास (1-3) श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर न केवल अपने जिले का बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से किया गया था जिसमें राज्यभर के खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन खेल क्षमता का प्रदर्शन किया।
 पुरस्कार वितरण समारोह में टीएनसी स्पोर्ट्स की निदेशक श्रीमती रति व्यास नगर और यूपीटीटीए के अध्यक्ष संजय पाठक ने हर्षवर्धन को सम्मानित किया। समारोह में एलटीटीए के सचिव एन.के. लाहिरी और रेफरी अमित कुमार सिंह भी उपस्थित थे। सभी ने हर्षवर्धन की कड़ी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण की सराहना की।
 हर्षवर्धन की इस शानदार उपलब्धि पर उनके परिवार, मित्रों और बलरामपुर के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। जिले के निवासियों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। हर्षवर्धन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच, परिवार और आत्मविश्वास को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button