देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मुम्बई में आयोजित ऑल इंडिया इंस्पायर एजुकेशनल समिट में उत्तर प्रदेश ने किया प्रतिनिधित्व

गाजियाबाद/कोटक एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा ऑल इंडिया इंस्पायर एजुकेशनल समिट-2025 चेंबूर मुम्बई में आयोजित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश का प्रतिनित्व गाजियाबाद से एस आर जी पूनम शर्मा, लोनी से सहायक अध्यापक रूबी शर्मा एवं मुरादनगर से सहायक अध्यापक प्रमोद सिरोही ने किया । तीन दिवसीय वर्कशॉप में विशेष रूप से आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का शिक्षा में उपयोग किए जाने वाली विभिन्न तकनीको पर फोकस किया गया। चर्चा में गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र , मुंबई, राजस्थान, दिल्ली,लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों ने भाग लिया। ए आई का प्रयोग शिक्षा में करने के साथ-साथ इसके प्रभाव एवं दुष्परिणामो पर भी विचार किया गया। समापन समारोह में पैनल डिस्कशन में पूनम शर्मा ने पैनलिस्ट के रूप में प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि एआई ने हमारे दैनिक जीवन में अपना स्थान बना लिया है और इसके प्रयोग को हमें स्वीकारना होगा लेकिन सावधानी के साथ। ए आई के महत्व को हम नकार नहीं सकते लेकिन यह कभी भी शिक्षक का स्थान नहीं ले सकता। यदि सभी ए आई के प्रयोग से शैक्षिक कार्य करेंगे तो अपने आपको भीड़ से अलग करने हेतु कुछ तो अलग करना होगा और तब नवाचार और क्रियात्मकता को पहचान मिलेगी।
मुंबई में शिक्षा के लिए बनाई गई इमारत “म्यूजियम ऑफ सॉल्यूशन”का भ्रमण कराया गया। इसके अलावा मुंबई दर्शन भी कराया गया। सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के साथ अत्यन्त व्यस्त एवं विविधता से पूर्ण कार्यक्रम रहा। आगामी सत्र में कोटक एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा गाजियाबाद में पायलट प्रोजेक्ट किया जाना प्रस्तावित है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी द्वारा एजुकेशनल समिट की पूर्ण जानकारी प्राप्त की गई और उत्तर प्रदेश के सभी प्रतिभागियों पूनम शर्मा, रूबी शर्मा और प्रमोद सिरोही को समस्त जानकारी का अभिलेखीकरण करने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button