भदोही। उ प्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय मंगलवार को सुरियावां बावन बीघा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर गत दिनों हुए पुजारी हत्याकांड की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अपराधियों के हौसले बुलंद है और इस प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे प्रदेशों के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सरकार सनातनियों की सरकार होने का दावा करती है। परंतु इस सरकार में संत समाज तक सुरक्षित नहीं है। यह सरकार पूरी तरह से असफल सरकार है। मुख्यमंत्री के अंदर थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो उन्हें इस्तीफा देकर गोरखपुर वापस चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार में पुजारी तब सुरक्षित नहीं है तो फिर उनको मुख्यमंत्री रहने का भी अधिकार नहीं है। जितना अपराध इस सरकार में बढ़ा है। उतना अपराध किसी भी सरकार में नहीं था। श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि अपना थोड़ा सा ध्यान विपक्षी दलों को प्रताड़ित करने के लिए रचाए जा रहे षड्यंत्र व चुनाव प्रचार में से निकालकर कानून व्यवस्था पर भी दे। जिससे ऐसे निरीह लोगों की जान बच जाएं। जो हमारे लिए ईश्वर से दुआएं करते हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मकसूद खां, डा.धीरेंद्र पांडेय, वसीम अंसारी ,सुरेश चंद्र मिश्र, राकेश मौर्य, हसनैन अंसारी, करमचंद बिंद, माबूद खां, सत्येन्द्र प्रकाश तिवारी, प्रेमबिहारी उपाध्याय, राजेश दूबे, नाजिम अली, नितिन सिंह,,सुरेश गौतम,सुबुकतगीन अंसारी, सुरेश चौहान, शमशीर अहमद, त्रिलोकी नाथ बिंद, जिला दूबे,रमाशंकर बिंद, करन मौर्य, मुश्ताक अंसारी, सचिन मिश्र, राजेश सरोज व धीरज मिश्र आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहें।